कब मिलेगी कोरोना से मुक्ति


मेष संक्रांति के बाद 


अब आने लगेगी कोरोना की तीव्रता में कमी


शैलेंद्र जोशी


इंदौर। पूरे देश में कोरोना वायरस का कहर रुकने के बजाय बढ़ता ही जा रहा है। पॉजिटिव मरीजों और इससे होने वाली मौतों का सिलसिला बंद नहीं हो रहा है। लॉकडाउन के चलते लोग घरों में कैद होकर रह गए हैं, जनजीवन थम गया है। भारत सहित दुनिया के अधिकांश देशों की अर्थव्यवस्था भी ढह गई है। दबंग दुनिया ने इस पूरे हालात को ज्योतिषीय नजरिए से जाना कि ऐसा क्यों हो रहा है और यह महामारी आखिर कब खत्म होगी। ज्योतिषियों की मानें तो सूर्य ने सोमवार को मेष राशि में प्रवेश कर लिया है और इसी के साथ कोरोना की तीव्रता में कमी आने लगेगी, लेकिन पूरी तरह मुक्ति सितंबर तक ही हो सकेगी।


संकट से पूरी मुक्ति सितंबर तक- डॉ. गिरीशानंदजी महाराज


ज्योतिष पीठ से संबद्ध शंकराचार्य मठ इंदौर के प्रभारी डॉ. गिरीशानंदजी महाराज ने बताया कि पिछले माह 24 मार्च को नया संवत्सर कर्क लग्न में शुरू हुआ। जैसा कि इसका नाम प्रमादी है, उसने अपने नाम के अनुकूल प्रमाद मचा रखा है। इस वर्ष का राजा बुध है मंत्री चंद्रमा। इस प्रमादी वर्ष में पांच विभाग शुभ ग्रहों और पांच विभाग क्रूर ग्रहों को मिले हैं। साल में शनि, गुरु और राहू तीन बड़े ग्रहों का परिवर्तन भी हो रहा है। ग्रहों के इसी योग के कारण पूरे संसार में भारी उथल-पुथल और हिंसक कार्यों में वृद्धि हो रही है। वैसे तो यह योग मई तक रहेगा परंतु इसका असर 90 दिन आगे तक यानी अगस्त 2020 तक देखने को मिलेगा। फिलहाल जो कोरोना वायरस की महामारी चल रही है, वह सितंबर तक पूरी तरह समाप्त होने की संभावना है। भारत में इसका असर अन्य देशों की तुलना में कम दिखाई देगा लेकिन मई तक महामारी के प्रभाव में कमी आना शुरू हो जाएगी।


मेष में आया सूर्य, मिलने लगेगी महामारी से राहत- पं. मनोज व्यास


ज्योतिषाचार्य पं. मनोज व्यास ने बताया सोमवार को सूर्य ने मीन राशि से अपनी राशि मेष में प्रवेश कर लिया है। इस राशि में सूर्य ज्यादा प्रभावशाली रहता है। सूर्य के मेष राशि में आने से गर्मी बढ़ेगी और लोगों को इस महामारी के बीच गर्मी से संबंधित बीमारियों का सामना करना पड़ सकता है लेकिन विषाणुओं (कोरोना वायरस) के खात्मे की शुरुआत भी इन दिनों में मानी जा सकती है। सूर्य ग्रह 14 मई तक मेष राशि में रहेगा। मेष सूर्य ग्रह की उच्च राशि है। इस राशि में सूर्य प्रबल होता है और अच्छे परिणाम देता है। इसी के तहत उम्मीद की जा सकती है कि यही वह समय है जब कोरोना वायरस पस्त होने लगेगा।


3 जून से 2 जुलाई के बीच खुलेगा लॉकडाउन- आचार्य मनीष


अहमदाबाद के एस्ट्रोलॉजर आचार्य मनीष बताते हैं कि फिलहाल शनि की महादशा में राहू की अंतरदशा, शुक्र की प्रत्यंतर दशा और शुक्र की सूक्ष्म दशा चल रही है। इसी के बीच लॉकडाउन चल रहा है, जिसका ज्योतिष में अर्थ नजर कैद होता है। ग्रहों की स्थिति के अनुसार अनुमान है कि शुक्र की सूक्ष्म दशा के दौरान 3 जून 2020 से 2 जुलाई 2020 के बीच भारत सरकार पूरे देश से लॉकडाउन दूर करेगी।