इंदौर के रानीपुरा से भागा व्यक्ति खंडवा के बांगरदा में बीमार मिला
गांव मे मचा हडकम्प , सर्दी खासी बुखार से था ग्रस्त
रात में टीआई और बीएमओ पहुचे,
104 सेवा पर फोन कर एम्बुलेंस से भिजवाया खण्डवा
कोरोना संक्रमित होने की पूरी आशंका
मूंदी I
इन्दौर के रानीपुरा की एक मस्जिद के पास भीख मांगने वाला एक व्यक्ति मंगलवार रात को 10बजे मूंदी पुलिस थानान्तर्गत ग्राम बांगरदा मे पुर्नवास स्थल के पास सडक किनारे बने यात्री प्रतीक्षालय की बेंच पर पडा था, जोर जोर से खांस रहा था। गांव के कुछ युवको ने उसकी हालत देखी । सर्दी खासी के साथ ही उसको सांस लेने मे तकलीफ हो रही थी। सूचना मिली तो सरपंच दशरथ मामा भी मोके पहुचे उन्होने गम्भीरता दिखाकर टीआई अंतिम पंवार एव बीएमओ आरके इंगले को भी सूचना दी । टीआई अंतिम पंवार ने मोके पर पहुचकर दूर खडे रहकर पूछताछ की तो बीमार व्यक्ति ने खुद का नाम हमीद मंसूरी बताया उसने बताया कि वह सतवास के पास गोलागुठान गांव का रहने वाला है रानीपुरा मे मस्जिद के पास भीख मांगने का काम करता था । उसने बताया कि लाकडाउन हुआ तो मै वहां से पैदल ही निकल पडा मामले की गम्भीरता को देखकर 104 पर फोन लगाया गया । बीएमओ डा0 इंगले ने सुरक्षा कीट के साथ जांच की तो सम्भावना जताई कि यह कोरोना संक्रमित हो सकता है । रात करीबन 11 बजे पुलिस ने खण्डवा से आयी 104एम्बुलेंस के जरिये उसे खण्डवा जिला चिकित्सालय भिजवा दिया है । सचिव लोकेष यादव ने बताया कि हमीद नाम के व्यक्ति के कोरोना संक्रमित होने की पूरी आषंका को देखते हुये यात्री प्रतीक्षालय व उसके आसपास के ऐरिया को रात को ही सेनेटाईज कर दिया गया है ।