इंदौर में तीन और मौतें

कोरोना से इंदौर में तीन और मौतें हुई, कुल आंकड़ा 26 पर पहुंचा




इंदौर। विश्व महामारी बन चुके कोरोना वायरस ने इंदौर में तीन और जानें ले ली। इसे मिलाकर इंदौर में मरने वालों का कुल आंकड़ा 26 पर पहुंच गया। इनके अलावा 235 कोरोना पॉजिटिव है। जो तीन मौतें हुई इनमे  से दो पिंजारा बाखल व  जूना रिसाला के  है।