इंदौर जिले में 328 कोरोना संक्रमित, 36 की मौत
इंदौर. मध्यप्रदेश के इंदौर जिले में 'कोविड-19' (कोरोना वायरस) से संक्रमितों की संख्या 328, यहां संक्रमण से मरने वालो की संख्या में तीन की वृद्धि दर्ज किये जाने के बाद 36 तक पंहुच गयी है।
जिले के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ प्रवीण जड़िया ने बताया कि जिले में आज शाम 7 बजे तक नए संक्रमितों की संख्या में इजाफा दर्ज नहीं किया गया है। जिसके तहत संक्रमितों की संख्या यथावत 328 ही है। इसी के साथ आज संक्रमण से तीन मरीजों की मृत्यु की पृष्टि किये जाने के साथ यहां मरने वालो का आंकड़ा 33 से बढ़कर 36 तक जा पंहुचा है।
डॉ. जड़िया ने बताया कि आज दो संक्रमितों को पूर्णता स्वास्थ्य पाए जाने के साथ अब तक संक्रमण के सफल उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी पा चुके रोगियों की संख्या 37 हो गयी है। उन्होंने बताया कि जिले कोरेंटाइन मरीजों की संख्या 1 हजार 435 हैं, जबकि होम आइसोलेशन में रखे गए संदेहियों की संख्या 980 है।
सीएचएमओ ने बताया कि जिले में अब तक कैंटोनमेंट क्षेत्रो के 31 हजार से ज्यादा लोगो का सर्वे कराया गया है। संक्रमण प्रभावित क्षेत्रो में तेजी से संदेहियों की पहचान किये जाने का कार्य युद्ध स्तर पर जारी है।