इंदौर में चिंताजनक हालात


इंदौर में रेकॉर्ड 248 नए कोरोना पॉजिटिव, कुल मृतक संख्या हुई 47


एक ही दिन में पांच की मौत, पूर्व में दिवंगत 3 लोगों की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई


इंदौर। कोरोना संक्रमण मामले में इंदौर की स्थिति अनियंत्रित होती जा रही है। इंदौर में रेकॉर्ड 248 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं। इन्हें मिलाकर इनकी कुल संख्या 842 तक जा पहुँची है। इसी तरह गुरुवार को एक ही दिन में दो सराफा कारोबारी सगे भाइयों सहित पांच की मौत हो गई, वहीं पूर्व में दिवंगत 3 लोगों की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई। इस तरह वायरस से मरने वालों की संख्या में 8 की बढ़ोतरी हो गई। इस कारण इंदौर में कोरोना से मरने वालों की कुल संख्या 47 हो गई है।
एमजीएम मेडिकल कॉलेज की गुरुवार रात जारी रिपोर्ट के मुताबिक इंदौर की लैब में 26 पॉजिटिव मिले है जबकि नईदिल्ली की लैब में इंदौर से भेजे गए 642 में से 222 पॉजिटिव आए हैं।
उस तरह आज कुल 248 नए पॉजिटिव मरीज सामने आए, जिसे मिलाकर इंदौर के कुल पॉजिटिव 842 हो गए। इनमे 3 साल से 8 साल तक के कई बच्चे व एक ही परिवार के कई लोग है।