इंदौर में 892 पॉजिटिव


इंदौर में 50 नए कोरोना पॉजिटिव मिले


कुल संख्या 892 तक जा पहुँची


राहत - 34 हुए डिस्चार्ज





इंदौर। एक दिन पहले इंदौर में रेकॉर्ड 248 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आने के बाद मचे हड़कंप के बाद शुक्रवार रात को आई रिपोर्ट थोड़ी सुकून वाली रही जिसमे इंदौर में पॉजिटिव के नए 50 ही केस सामने आए। इन्हें मिलाकर इनकी कुल संख्या 892 तक जा पहुँची है वही इंदौर में आज किसी की मौत की कोई नई खबर नही है और कुल मृतक संख्या 47 जा पहुँची है।


आज एक और राहत की खबर यह है कि 34 और मरीज स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज होकर घर चले गए। सीएमएचओ डॉ प्रवीण जड़िया द्वारा जारी की गई जानकारी के मुताबिक अभी तक कुल 71 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज किये जा चुके हैं।