इन्दौर में 65 की गई जान


इंदौर में दो और मौत, कुल 65 की जान गई


कोरोना पॉजिटिव 94 और बढ़े, कुल आंकड़ा हुआ 146


43 स्वस्थ होकर डिस्चार्ज किए गए





इंदौर। इंदौर में कोरोना पॉजिटिव के मरीजों का बढ़ना जारी है। मंगलवार को 94 और मरीज बढ़े जिसे मिलाकर इंदौर में पॉजिटिव का कुल आंकड़ा 1466 हो गया है। 2 और मौत के बाद इंदौर में कुल मरने वाले 65 ही गए। आज कोरोना पॉजिटिव के 43 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज किए गए। आज आई रिपोर्ट में पांडुचेरी व अहमदाबाद की जांच के आंकड़े भी शामिल हैं।