ऐश डैम टूटने से भारी तबाही, 5 लोग लापता
सिंगरौली/
सिंगरौली में रिलायंस का ऐश डैम टूटने से भारी तबाही हुई है, इस हादसे के बाद से 5 लोग लापता हैं और आशंका जताई जा रही है कि वो इसमें बह गए हैं, इनमें 3 बच्चे भी शामिल हैं। कलेक्टर केवीएस चौधरी का कहना है कि लापता लोगों को ढूंढने की कोशिशे जारी है।साथ ही उन्होने कहा कि अभी न तो बारिश हुई है न ही कोई और प्राकृतिक आपदा है, ऐसे में ये घटना रिलायंस कंपनी की गंभीर लापरवाही है।
बता दें कि सिंगरौली जिले में कुछ ही महीनों में ऐश डैम टूटने की ये तीसरी घटना है। इससे पहले एस्सार औरएनटीपीसी के डैम टूटे थे और कुछ ही महीनों के भीतर ये तीसरी बार है जब रिलायंस का ऐश डैम टूटा है।
रिलायंस पॉवर प्लांट का ऐश डैम फूटने से एक बार फिर सिंगरौली जिलेवासियो को जनधन की हानि उठानी पड़ी है। सूत्रों के मुताबिक राखड़ का डैम फूटने से कई घर तबाह हुए हैं और कई मवेशियों के बहने की खबर भी है। इसी के साथ सैकड़ों एकड़ में राख का मलबा फैल गया है। फिहला जिला प्रशासन द्वारा राहत और बचाव कार्य शुरु कर दिया गया है।