इंदौर में पुलिस पर हमले का आरोपी जावेद जबलपुर के आइसोलेशन वार्ड से फरार
10 हजार का इनाम घोषित
जबलपुर। इंदौर में पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की टीम पर हमले का रासुका में निरुद्ध कोरोना पॉजिटिव आरोपी जावेद खान जबलपुर मेडिकल कॉलेज के आइसोलेशन वार्ड से फरार हो गया। उसकी गिरफ्तारी पर दस हजार का इनाम घोषित किया गया है।
इंदौर में गत दिनों लॉक डाउन के दौरान पुलिस व स्वास्थ्य टीम पर हमला करने के बाद जावेद सहित 4 लोगों पर रासुका के तहत कार्रवाई की गई थी। इसके बाद उसे जबलपुर सेंट्रल जेल भेज दिया गया था। जांच में उसे कोरोना पॉजिटिव पाया गया था।
आशंका व्यक्त की जा रही है कि जावेद ने अस्पताल से भागने में किसी कर्मचारी ने ही मदद की है। उसकी तलाश की जा रही हैं।