corona विजयवर्गीय

 


इन्दौर में कैलाश विजयवर्गीय पर भरोसा


भाजपा हालात ने सौंपा हालात संभालने का जिम्मा



इंदौर। बीजेपी आलाकमान ने राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय को इंदौर की कमान सौंपी है। पक्की खबरों के मुताबिक केंद्रीय गृह मंत्रालय तक पहुँच रही इंदौर की खबरों से सरकार बेहद चिंतित है। कल सुबह बीजेपी आलाकमान ने उन्हें इंदौर को संभालने को कहा।श्री विजयवर्गीय ने पूर्व से जारी अपनी सक्रियता को और बढ़ा दिया है। आज उन्होंने कई बैठकें लेकर हालात की समीक्षा की। 


केंद्र सरकार के पास यह सूचनाएं पहुँची है कि इंदौर में प्रशासनिक अफसरों में पर्याप्त तालमेल और मेडिकल स्टॉफ के साथ सामन्जयस नहीं होने की वजह से अप्रिय हालात बन रहे हैं। कुछ अधिकारी  जानबूझकर एक बड़े अधिकारी को सहयोग नहीं कर रहे हैं। 


उधर, तमाम बड़े दावों के बीच अस्पताल की बजाय बड़ी संख्या में घरों पर मरीज़ों द्वारा कोरोना का इलाज़ कराने की खबरों ने भी आज नई दिल्ली और भोपाल को चिंतित किया।आज खुफिया तंत्र ने ऐसे मामलों की खोजबीन की।