अक्षय तृतीया पर क्या हुआ मठ में...


शंकराचार्य मठ पर अक्षय घट पूजन एवं मटके, वस्त्र, सत्तू-कैरी का वितरण


इंदौर। शंकराचार्य मठ पर रविवार को प्रभारी ब्रह्मचारी डॉ. गिरीशानंदजी महाराज के सान्निध्य में अक्षय तृतीया के अवसर पर शास्त्रोक्त विधि-विधान से अक्षय घट का पूजन किया गया। इसके साथ ही लॉकडाउन के चलते सोशल डिस्टेंसिंग सहित सभी सुरक्षा उपायों का पालन करते हुए जरूरतमंदों को मटके और वस्त्र वितरित किए गए। इस अवसर पर सत्तू और कैरी प्रसाद बांटा गया। इस अवसर पर डॉ. गिरीशानंदजी महाराज ने कहा कि अक्षय तृतीया पर किए गए दान-पुण्य के फल का कभी क्षय नहीं होता। कोई भी कार्य शुरू किया जाता है तो वह सफल होता है। अक्षय तृतीया बिना मुहूर्त का महामुहूर्त माना जाता है।