24 घंटों में देश में 67 मौतें
*पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1823 नए केस रिपोर्ट हुए और 67 लोगों की मौत हुई। कुल केस बढ़कर 33610 हो गए हैं। अब तक 8373 लोग ठीक हुए हैं। कुल 1075 लोगों की मौत हुई है*
*"============================*
*1* देश में पिछले 24 घंटे में 630 लोग ठीक हो गए हैं। अभी टोटल रिकवरी रेट 25.18 प्रतिशत है। इसमें लगातार बढ़ोतरी हो रही है। यह पॉजिटिव साइन हैः स्वास्थ्य मंत्रालय
*2* 78 प्रतिशत मौतों में ऐसे केस रहे हैं जिन्हें और भी कई बीमारियां थीं। देश का डबलिंग रेट बढ़कर 11 दिन हो गया हैः स्वास्थ्य मंत्रालय
*3* तमिनलाडु में आज कोरोना के 161 नए मरीज रिपोर्ट हुए जिनमें से 138 चेन्नै से हैं। राज्य में कुल संख्या 2323 हो गई है।
*4* लॉकडाउन से प्रभावित 8 वर्ग के लोगों के लिए जम्मू-कश्मीर सरकार ने 350 करोड़ के राहत पैकेज को मंजूरी दी है। निर्माण से जुड़े मजदूरों को 1 हजार रुपये तीन महीने तक दिए जाएंगे
*5* पुणे जॉइंट कमिश्नर ने 23 हॉटस्पॉट में अस्पताल और मेडिकल स्टोर छोड़कर सभी दुकानें बंद करने का आदेश दिया है। दूध की दुकानें सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक खुल सकेंगी
*6* कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में 'आर या पार' वाला महीना साबित हो सकता है मई : चिकित्सा विशेषज्ञ
*7* महाराष्ट्र सरकार ने प्राइवेट अस्पतालों से कहा है कि मरीजों को स्टैंप लगाकर और आवश्यक निर्देश देकर होम क्वारंटीन के लिए भेजा जा सकता है
*8* महाराष्ट्र सरकार ने जारी किया कंट्रोल रूम नंबर,आने या जाने वाले लोगों को लेनी होगी अनुमति,गंतव्य पर पहुंचने पर लोगों को देनी होगी सूचना
*9* महाराष्ट्र के सियासी संकट पर देवेंद्र फड़नवीस ने कहा, BJP पीछे के दरवाजे से घुसकर राजनीति करने में कोई रुचि नहीं रखती
*10* आज पीएम मोदी ने विदेशी और घरेलू निवेश बढ़ाकर अर्थव्यवस्था को गति देने के बारे में एक बैठक की। उन्होंने निवेशकों की परेशानियों को दूर करने का निर्देश दिया हैः PMO
*11* दूसरे राज्यों के लोगों को भेजने के लिए दिल्ली सरकार और पुलिस मिलकर प्लान बना रही है। इसके लिए रजिस्टर करना होगा। अभी किसी तरह की अफवाह न फैलाएंः दिल्ली पुलिस
*12* कर्नाटक के मुख्यमंत्री ने कहा है कि 4 मई से कन्टेनमेंट जोन को छोड़कर सभी जगहों पर औद्योगिक कार्यों को छूट दी जाएगी
*13* लॉकडाउन छूट: तेलंगाना ने मंत्री ने केंद्र पर उठाया सवाल, कहा-2 करोड़ फंसे हुए हैं, बस से बेहतर विकल्प है ट्रेन
*14* आज आपकी बारी है कल वक्त आने पर जनता देगी जवाब', लालू यादव ने नीतीश पर साधा निशाना, लालू प्रसाद ने अब लॉकडाउन की वजह से बिहार के बाहर फंसे मजदूरों और छात्रों को लेकर हमला बोला है.
*15* तबलीगी जमात की वजह से बढ़े कोरोना वायरस के केस, लड़ने में सक्षम है गुजरात: रुपाणी
*16* बिहार में कोरोना के साथ चमकी बुखार, CM नीतीश कुमार ने दिए कई निर्देश, अबतक तीन बच्चों की मौत
*17* एनसीपी प्रमुख पवार बोले- लॉकडाउन तीन मई को समाप्त होगा, अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाना होगा, घनी आबादी में मामला गंभीर
*18* कामगारों से सीएम योगी की भावुक अपील- सब्र रखें, हम आपको घर पहुंचाएंगे
*19* कोरोना संकट: रिलायंस कंपनी ने कर्मचारियों के वेतन में की 10 से 50 प्रतिशत तक कटौती, साथ ही नहीं दिया जाएगा सालाना बोनस
*20* पंचतत्व में विलीन ऋषि कपूर का पार्थिव शरीर, चुनिंदा लोगों के बीच हुआ अभिनेता का अंतिम संस्कार
*21* शेयर बाजार गुलजार, 33700 के ऊपर बंद हुआ सेंसेक्स, निफ्टी में भी जोरदार उछाल
*===========================*
रोंोो