Corona update


इंदौर में 30 की हो चुकी है मौत, 281 पॉजिटिव


##


 


भोपाल द्वारा जारी बुलेटिन के मुताबिक इंदौर में कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा हुआ 281.


शाम 6 बजे तक शहर में 281 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संचालनालय स्वास्थ्य सेवाएं सतपुड़ा भवन, भोपाल ने की पुष्टि।


शुक्रवार को इंदौर में जारी मेडिकल बुलेटिन में पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा पहुंचा था 249.


32 नए मरीजों की शाम 6 बजे तक हुई पुष्टि।


30 लोंगो की अब तक कोरोना संक्रमण के चलते हो चुकी है मौत।


मेडिकल बुलेटिन के अनुसार 13 लोंगो की स्थिति अभी भी बनी हुई है गम्भीर।


29 मरीज पूरी तरह स्वस्थ होकर पहुंच चुके है अपने घर।